आलू पराठा रेसिपी

आलू पराठा बनाने की परफेक्ट रेसिपी हेलो दोस्तो आज हम आपको पर्फेक्ट आलू की रेसिपी बनाना बताएंगे ऐसी रेसिपी आज दिन तक आपने कहीं नहीं देखी होगी टेस्ट सबसे अलग है मैं नये तरीके से बनाना बताऊंगी आलू के पराठे, वैसे तो आलू के पराठे होटल रेस्टोरेंट और भी जगह पर मिल जाते हैं। पर सबका टेस्ट अलग-अलग होता है।हम आपको जो पराठे बनाने की विधि बताएंगे वह सबसे अलग है जिसमें सामग्री भी कम लगती है और पराठे भी स्वादिष्ट बनकर तैयार होते हैं चलो अब पराठे बनाने की तैयारी शुरू करते हैं। आलू के पराठे बनाने की सामग्री 1 केजी आलू 500 ग्राम मटर 10 हरी मिर्च हरा धनिया दो छोटे चम्मच लाल मिर्च एक चम्मच हल्दी पाउडर नमक स्वादानुसार दस काली मिर्च और पांच लोग एक छोटी चम्मच शॉप एक छोटी चम्मच राई एक चुटकी हींग आलू पराठा बनाने की विधि-: सबसे पहले हम आलू को उबालकर तैयार कर लेंगे। इसके बाद हम आलू के छिलके हटा कर मिक्स कर लेंगे। फिर हम मटर को छील लेंगे और हरि मिर्च को बारीक काट कर अलग रख देंगे। हरा धनिया को भी काटकर रख लेंगे। सभी मसाले को एक कटोरी में मिला लेंगे। इसके बाद कढ़ाई के अंदर तेल डालेंगे तेल गर्म होन...